आपको बता दें दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर का है जहां थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त इकरार पुत्र इरफान निवासी बिहारी कालोनी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ को उसके मकान से गिरफ्तार किया है। इकरार के खिलाफ मु0अ0सं0 223/25 धारा 80(2) /85 बीएनएस व 3/4 में मामला दर्ज है।