पीलीबंगा गांव स्थित वार्ड 3 में शनिवार को मकान की छत गिरने से नीचे बैठे वृद्ध मां व बेटा गंभीर घायल हो गए। छत के मलबे के नीचे दबे गंभीर घायल मां बेटे को आस पड़ोस के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से पीलीबंगा के राजकीय चिकित्सालय भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में घायल दाखा देवी को बीकानेर रेफर किया।