मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चाईबासा रांची मुख्य मार्ग मे रविवार शाम करीब 6-30बजे आर्टिका कार और मोटर साइकिल के बीच टक्कर मे मोटरसाइकिल सवार तांतनगर के कोकचो निवासी सिपाई बारी की मौत हो गई जब की उनका साथी स्थिति गंभीर बनी हुई है, कार के एयरबेग खुल जाने से सभी कार सवार बाल बाल बचे कार चकरधर पुर से नोवामुंडी, जब की बाइक सवार चाईबासा से चक्रधरपुर जा रहे थे