इंदिरापुरम निवासी आरती कौल को 4जी सिम की जगह 5जी सिम अपग्रेड करने के बहाने साइबर ठग ने झांसे में लेकर ठगी की है। पीड़िता का 4जी सिम ई सिम में अपग्रेड करने के दौरान ठग ने अपने मोबाइल पर ई सिम एक्टीवेट कर लिया। इसके बाद उनके दो बैंक खातों से 18.48 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।