बुधवार को दोपहर 3:00 बजे करीब जावद के नीमच रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया दरअसल बुधवार को जावद कृषि उपज मंडी में ऊटी के लहसुन के बीज की नीलामी होती है जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान आज ऊटी बीज लेने मंडी पहुंचे । जिसके चलते नीमच रोड के मुख्य मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया घंटों लोग जाम में फंसे रहे जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जाम को खुलवाया । जा