भिवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार पर नकेल कसते हुए मुखबिर की सूचना पर एक शातिर युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार सुबह 11:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार भिवाड़ी पुलिस ने सूरज सिनेमा के पास नया गांव रामपुरा रोड पर नाका बंदी की जिसमें यूपी निवासी सद्दीक उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।