मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव में शनिवार सुबह आठ बजे में ग्रामीणों ने बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिट्टू पासवान के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।