थाना सिरसिया पुलिस व SSB टीम ने भारत- नेपाल सीमा के सुइयां , भरथा बॉर्डर व डगमरा नाका समेत बार्डर से सटे गांवे में संयुक्त गश्त कर सघन चेकिंग अभियान चलाया।थाना मल्हीपुर पुलिस व SSB ने भारत-नेपाल सीमा के तिकुनिया मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग कर संबंधित से पूछताछ की गई। यह अभियान बीते सोमवार चलाया गया समय नहीं पता, प्रेस नोट आज जारी हुआ।