बाराबंकी के राजकीय पशु चिकित्सालय त्रिवेदीगंज पर घायल पालतू कुत्ते की दवा लेने गये पशुपालक से दवा उपलब्ध कराने के नाम पर महिला पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क मांगने का मामला सामने आया है। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मठ मजरे सोनिकपुर निवासी उमेश कुमार पुत्र रामनारायण ने शनिवार करीब 3 बजे जानकारी देते हुए बताया ।