सिमरी थाना क्षेत्र के सत्तेफेड़वा काली मंदिर में 19 अगस्त को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने शनिवार की सुबह 11 बजे कर दिया। इस मामले में शामिल दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए लगभग पांच लाख के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।