सिंगोली मंडी प्रशासन ने मंगलवार को अनुज्ञा न होने की आशंका में तिलहन भरा ट्रक पकड़कर एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई का रिकॉर्ड बनाया है। जबकि इससे पूर्व दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कस्बे से अवैध रूप से कृषि उपज लदान कर राजस्थान की ओर जा रहे एक ट्रक को भी पकड़ा गया था। हालांकि बाद में उससे 8 हजार 2 सौ रुपए का जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया।