विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने जसपुर,सिल्यांण गांव में हुए भू-धंसाव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने एसडीएम भटवाडी तथा क्षेत्रीय पटवारी से वार्ता कर फ़ौरी राहत कार्य करवाने के निर्देश दिए, वहीं आवासीय मकानों में आई दरारों तथा भारी भूस्खलन को देखते हुए स्थिति का आंकलन करने के निर्देश दिए।