*उच्च शिक्षा के लिए 7 किमी दूर जाते हैं मुकुन्दपुर का छात्र* 8वीं के बाद लड़कियों का छुट जाती है पढ़ाई केतार। केतार प्रखंड के मुकुन्दपुर गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को अभी तक हाईस्कूल में अपग्रेड नहीं किया गया। जबकि इस स्कूल को अपग्रेड करने की मांग मुकुन्दपुर, सिंहपुर,मायर,और बेलाबार गांव के ग्रामीणों द्वारा वर्षों से कि जाती रही है, मुकुन्दपुर पंचायत