बुधवार को करीब तीन बजे जिला सहकारी बैंक बागपत मेरठ की डायरेक्टर ललिता शर्मा ने बताया कि टटीरी मंडी पश्चिमी उ.प्र की व्यापार की दृष्टि से बहुत प्रतिष्ठित मंडी रही है। आसपास के गांवों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ वर्षों से टटीरी दुड़भा संपर्क मार्ग बुरी तरह से जर्जर हालत में है।