रायसेन, 13 सितंबर। जिला मुख्यालय रायसेन सहित तहसील न्यायालयों में आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 4241 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इनमें 692 लंबित और 3549 प्री-लिटिगेशन प्रकरण शामिल रहे। समझौता राशि 10 करोड़ 67 लाख 69 हजार 505 रुपये रही और कुल 5320 व्यक्ति लाभान्वित हुए। अदालत में पक्षकारों को पौधे वितरित कर उन्हें संरक्षित रखने की शपथ भी दिलाई गई।