खबर रुदौली तहसील क्षेत्र के मां कामाख्या धाम और आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हुनहुना की है. मंगलवार की शाम अयोध्या सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि DM अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे ने मंगलवार की दोपहर में नगर पंचायत मां कामाख्या धाम दर्शन कर गोक्षती घाट का निरिक्षण किया. आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हुन हुना का भी निरिक्षण किया है।