पूनम ने शनिवार को तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि वह सरकारी भूमि पर कचरा डालने गई थी, जहां गांव के व्यक्ति ने विवाद कर जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौज की। पीड़िता का कहना है कि पूर्व में भी इसी तरह का विवाद हुआ था और मारपीट की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर उसने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई।