आज दिन बुधवार को मिली जानकारी में ज्ञात हुआ कि। सलकनपुर में बाइक पर न बैठाने की बात को लेकर एक व्यक्ति सतीश खाती निवासी ग्राम मकोड़ियाखाती ने दूसरे व्यक्ति राजेंद्र कहार निवासी सलकनपुर को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। रेहटी पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर धारा 294 323 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।