पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में कौशांबी के समस्त थाना और चौकिया में प्रत्येक रविवार को साफ सफाई का कार्यक्रम किया जाता है जिससे कि स्वच्छता बरकरार रहे।इसी क्रम में रविवार को सुबह से ही विभिन्न स्थानों और चौकिया में तैनात पुलिस के कर्मचारियों ने साफ सफाई की है इस मौके पर परिसर कार्यालय भोजनालय व अन्य जगह साफ की गई है।