जशपुर जिले के शेखरपुर के एक युवक की साड़ी गली शव सिसरिंगा के जंगल मे फांसी के फंसे पर झूलती मिलने से सनसनी फैल गई है। लैलूंगा पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। मृतक का पहचान शेखरपुर निवासी 26 वर्षीय अर्जुन पिता सेतराम के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या का आशंका जताया है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अर्जुन हैदराबाद से काम करके लौटा था.