बागेश्वर में पिछले 9 दिनों से लापता चल रहे वन दरोगा कैलाश पांडे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। थक हार कर परिजनों ने अब जिलाधिकारी के शरण ली है, वन दरोगा कैलाश पांडे की पत्नी गीता पांडे और बेटी विद्या पांडे ने जिलाधिकारी से उनकी खोजबीन करने के लिए उच्च स्तरीय टीम और सीबीआई जांच करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा है। जल्द उनको सकुशल ढूंढने की मांग की है।