सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा में STF टीम पर हमला कर दिया गया है। बताया गया है कि एक अपराधी को पकड़ने के लिए टीम हाजीपुर पहुंची थी इस हमला मे STF का दो जवान भी घायल हुआ है। बताया गया है यह अपराधी फरार चल रहा था और उसके घर आने की सूचना एसटीएफ के टीम को मिला था जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।