जनपद के प्रमुख मंदिर जो की माता शीतला का शक्तिपीठ मन्दिर माना जाता है।यहां सैकड़ों लोग रोज आते हैं।आने वाले श्रद्धालुओं में बाहरी लोग ज्यादा आते हैं।रविवार को सूतक काल के लगने के कारण यहाँ मन्दिर का मुख्य द्वार जिसे कपाट कहा जाता है बन्द कर दिया गया।प्रबंध समिति के लोगों ने बताया कि कपाट अब सोमवार को खुलेगा।बन्द मन्दिर में लोगों ने झाँक कर दर्शन किया है।