नेपाल में बढ़ रहे घटनाक्रम को देखते हुए इंडो नेपाल बॉर्डर की सभी सीमा चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।एसएसबी जवान पूरी तरह चौकन्ने हैं और चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं। सभी बॉर्डर मार्गों, चेक पोस्टों और पगडंडियों पर गहन चेकिंग और फ्रिस्किंग अभियान चलाया जा रहा है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है।