छबड़ा भाजपा कार्यालय पर एक बैठक प्रदेश प्रतिनिधि हिम्मतसिंह सिंघवी, मुकेश केरवालिया तिरंगा यात्रा जिला संयोजक, ब्रहानन्द शर्मा जिला महामंत्री, महाराजसिंह सिंघवी विधानसभा संयोजक महावीर नामा सहसंयोजक, रैली संयोजक हरिऔम नागर (प्रधान) के मुख्य अतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 29 मई 2025 को निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा पर चर्चा की गई।