बुधवार की शाम को दौसा के भाकरी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन के रुकते ही बड़ी संख्या में वहां यात्रियों की भीड़ लग गई और हर कोई मृतक को देखने के लिए पहुंचा। समाचार लिखे जाने तक इस संदर्भ में कोई विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी ना ही पुलिस की कोई टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. घटना को लेकर जानकारी जुटा जा रही है।