कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी श्री जुवान सिंह भिड़े के मार्गदर्शन में प्रभारी खनिज निरीक्षक द्वारा ग्राम करवड़ तहसील पेटलावद में अवैध रेत परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक MP45ZG3462 जप्त कर थाना पेटलावद अभिरक्षा में खड़ा कर राशि 4,60,000/- अर्थदंड अधिरोपित किया जाने हेतु अपर कलेक्टर के न्यायालय में प्रकरण प्रेषित किया गया।