फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाश मंजीत को गांव रेपुरा खत्ता घर के पास अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे करीव 495ग्राम चरस वरामद की है। जिसकी कीमत करीव ₹55000/-बताई है। साथ बुलेट बाइक भी वरामद हुयी है। पुलिस की माने तो आरोपी काफ़ी समय से मादक पदार्थ तस्करी कर रहा था।