लगातार बारिश से हजारीबाग का छड़वा डैम लबालब हो गया है। जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से इसके दो गेट आंशिक रूप से खोल दिए। गेट खुलने से नज़ारा मनोरम हो गया है और लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों ने टूटी सुरक्षा घेरा और गेट की मरम्मत की मांग की है। विशेषज्ञों ने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की।