1 सितंबर वह 2 सितंबर बीती रात्रि करीब 2:30 पर एक मारुति इको कार और एंबुलेंस की आमने-सामने की हुई टक्कर ।हादसे में कार में सवार हल्दौर के पावटी गांव निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मी को आई गंभीर चोटें ।एम्स ऋषिकेश ले जाने के बाद उपचार के दौरान हुई मृत्यु।मारुति कार में लक्ष्मी के अलावा 42 वर्षीय जागेश, 34 वर्षीय सोहित, 25 वर्षीय मोहित और कार चालक हुआं घायल।