बागोड़ा के तात्कालीन तहसीलदार मोहनलाल सियोल पर गंभीर आरोपों के बीच एफआईआर दर्ज हुई है। भ्रष्टाचार के मामलों में विभागीय जांच का सामना कर चुके सियोल को कुछ समय पहले ही एपीओ (Awaiting Posting Order) किया गया था, लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही उन्हें दो दिन पहले नई पोस्टिंग दे दी गई, जिससे विभाग पर सवाल उठने लगे हैं।