झुंझुनूं जिले के बुहाना कस्बे में बुधवार को स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ जबरदस्त विरोध देखने को मिला। स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर कस्बे का बाजार पूरी तरह बंद रहा। इस बंद को शहर व्यापार मंडल, विभिन्न संगठनों, निजी स्कूलों और आम जनता का भरपूर समर्थन मिला। महिला कांग्रेस झुंझुनूं की जिलाध्यक्ष शकुंतला यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।