खबर रुदौली तहसील क्षेत्र की है, जहां SDM रुदौली विकासधर दुबे के विरुद्ध विधायक रुदौली रामचंद्र यादव द्वारा विधानसभा में शिकायत करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है, जहां 1 तरफ ग्रामीण जनता SDM विकास धर दुबे के पक्ष में बोल रहे हैं, तो वही सोमवार की देर शाम SDM विकास धर दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो वायरल होते ही चर्चा का विषय बना है।