बड़वाह ब्लाक के ग्राम बलवाड़ा में बंशी मंदिर के पास बनी विस्तार तालाब की बाढ़ग्रस्त रपट से पानी के तेज बहाव से निकलने के दौरान बाइक सवार युवक पानी में बह गया।जिसे कुछ लोगों द्वारा निकाल कर बचाया गया।जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम की सात बजे की बताई जा रही है।एक युवक महेश अपनी बाइक से तीन टेकरी से मिस्त्री का काम कर वापस अपने घर जुना बलवाडा आ रहा था।