जिले में खेल को नई उड़ान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ने जिला स्कूल परिसर में निर्मित अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को स्थानांतरित कर दिया है। इस अवसर पर डीएम सौरभ जोरवाल ने आधिकारिक पत्र विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष को सौंपा। कार्यक्रम में नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव थे।