धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से दो एनबीडब्लु वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को दिन के करीब 10 बजे धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि पचरूख्खी गांव निवासी देवीलाल यादव तथा आलमनगर गांव निवासी मो. इस्माइल को गिरफ्तार किया गया.दोनों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.