सड़क दुर्घटना में एक की मौत बच्ची सहित दो घायल निर्माणाधीन फोरलेन पर हुआ हादसा शाहगढ़ तहसील क्षेत्र के छानबीला थाना क्षेत्र अंतर्गत , निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर बिलगुवा तिगड्डे के पास , सोमवार की दोपहर 12 बजे दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई , एवम बच्ची सहित दो लोग गंभीर घायल हो गये , प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगढ़ की ओर से मोटरसाइकिल पर अपनी..