4अक्टूबर2025समय12:30पर 30 वर्षीय महिला ने रेप का लगाया आरोप।गांव के ही रहने वाले शिवम यादव पर रेप का आरोप,पीड़िता का आरोप, नहाते समय आरोपी ने बना ली थी वीडियो।वीडियो दिखाकर कई बार ब्लैकमेल कर बनाया संबंध,वीडियो वायरल कर देने की लगातार आरोपी दे रहा धमकी।पीड़िता का आरोप शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,अधिकारियों के चौखट पर जा कर कई बार की है शिकायत।