दरअसल थाना कटरा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर रसोई में रखा सामान अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।पट्टी बक्स गांव के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीक्षा सक्सेना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 18 अगस्त को अज्ञात चोर ने रसोई घर की खिड़की की सरिया तोड़कर उसमें रख दो गैस सिलेंडर 44 गिलास और 22 थाली चोरी कर ली।