सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घूरपुर क्षेत्र से लखनऊ के लिए पैदल न्याय यात्रा निकाला है। रात 8 के करीब किसने की नया यात्रा करछना क्षेत्र के नैनी पुल पर पहुंची। जहां पर कई अधिकारी मौके पर आ गए और किसने की न्याय यात्रा को रोक कर उनसे वार्ता कर रहे हैं। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अड़े।