कोलवा थाना क्षेत्र के भांवता गांव में शनिवार को सांवा नदी में नहाने गए 30 वर्षीय विनोद मीणा की डूबने से मौत हो गई। विनोद को कोई व्यक्ति गहरे पानी वाली जगह ले गया था। भांवता-भांवती के सरपंच रत्तिराम को दोपहर 3:30 बजे घटना की सूचना मिली। गांव के कुछ युवकों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद विनोद के शव को पानी से बाहर निकाला। शव को उपजिला अस्पताल बांदीकुई भेजा ।