जिले में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई ना होने से नाराज तक ऑपरेटर यूनियन ने जिला मुख्यालय स्थित चूना फाटक के पास खनन विभाग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रशासन व खनन विभाग की मिलीभगत से जिले में ओवरलोडिंग का खेल जारी है। जिसके चलते सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है, और आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। यूनियन ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।