अयोध्या से मंडावरी आते दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता हुआ मंडावरी निवासी 35 वर्षीय युवक रविवार दोपहर एक बजे मिली जानकारी।बेगू उपखंड के मंडावरी निवासी डाल चंद रैगर अपने पुत्र के लाभ चंद के साथ अयोध्या दर्शन कर लौट रहे थे।दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 21 अगस्त को लाभ चंद जो कि मंदबुद्धि बताया जा रहा है अचानक लापता हो गया। परिजनों ने दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज कराया।