दिनांक 5 सितंबर दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी कोतवाली ने श्री गणेश विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान रायसेन एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी कोतवाली ने श्री गणेश विसर्जन घाट ग्राम पग्नेश्वर, जाखा पुल, रीछन नदी, बायपास रीछन नदी मांसेर एवं प्राचीन मिश्र तालाब रायसेन पर जाकर निरीक्ष