ग्राम पंचायत चांदनी में सैकड़ो परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं । यहां लोग पेयजल सप्लाई न होने के कारण दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर है । बरसात के चलते प्राकृतिक जल स्रोतों का भी पानी गन्दला हो चुका है । इसके अलावा यहां लग रहे घोषित बिजली कट स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबक बने हैं और बिजली पानी न होने से रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।