रायगढ़: पुसौर ब्लॉक के छिछोर उमरिया में महतारी सदन भवन निर्माण में ठेकेदार विकास तिवारी की धांधली ने हड़कंप मचा दिया। 20 मिमी गिट्टी की जगह बजरी और धूल के इस्तेमाल के आरोपों के बीच वायरल ऑडियो ने ठेकेदार की बदतमीजी उजागर की। गुस्साए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य ठप करवाया और जांच में धूल-बजरी का ढेर मिलने से आक्रोश भड़क गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने ग