ओल्ड शीतला ब्रिज के एक हिस्से का डंगा धंसने की सूचना मिलने पर विधायक नीरज नैय्यर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्थिति का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी से पूछा है कि ओल्ड शीतला ब्रिज का डंगा धंसने से मुख्य शीतला ब्रिज यानी नये शीतला ब्रिज को कोई खतरा तो नहीं है। क्योंकि नये शीतला ब्रिज के चंबा की ओर वाले डंगे पर भी दरारें