उमराली आलीराजपुर रोड पर पुलिस चौकी के सामने अंधा मोड़ है। मोड पर बडी झाडियां उग आई हैं, जिससे वाहन चालकों को सामने से आ रहा वाहन नजर नहीं आता। इस कारण यहां हादसे की आशंका बनी रहती है। सोंडवा तहसील को जिला मुख्यालय से जोडने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है, हालांकि किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।