महान गायक मुकेश चंद माथुर जी की 49 वीं पुण्यतिथि पर मझौली बायपास स्थित ध्वनि मैरिज गार्डन में बुधवार को 8 बजे से म्यूज़िक डायरेक्टर दिनेश खड़तिया जबलपुर के डायरेक्शन में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के चुनिंदा कलाकारों द्वारा मुकेश जी के शानदार पुराने गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आयोजन सुनील दुबे द्वारा किया गया।