बड़सर से भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने स्वास्थ्य विभाग की टेंडरिंग में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रदेश के एक अस्पताल में मशीन की खरीद में बड़ा घोटाला होने की बात कही है।उन्होंने कहा कि मशीनों के लिए अयोग्य कंपनियों को ठेका दे दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में भारी स्कैम हो रहा है।